ईद-ए-मिलाद पर 16 सितंबर को सार्वजनिक व सामान्य अवकाश घोषित
Sep 13, 2024, 20:14 IST
रायपुर, 13 सितम्बर (हि. स.)। छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए 16 सितंबर 2024 (सोमवार) को ‘ईद-ए-मिलाद’ (मिलाद-उन-नबी) के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक और सामान्य अवकाश घोषित किया है।
17 सितंबर 2024 को अनंत चतुर्दशी और विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पहले से निर्धारित ऐच्छिक अवकाश को यथावत रखा गया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में ‘ईद-ए-मिलाद’ पर 17 सितम्बर को अवकाश घोषित किया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर