वरिष्ठ अधिवक्ता हितेंद्र तिवारी रायपुर जिला अधिवक्ता संघ केअध्यक्ष बने
रायपुर, 11 फ़रवरी (हि.स.)। राजधानी में जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के परिणाम की घोषणा शनिवार देर रात घोषित कर दिए कर दिए गए ।वरिष्ठ अधिवक्ता हितेंद्र तिवारी को अध्यक्ष पद पर और अरुण मिश्रा को सचिव पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया है।
वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता किशोर ताम्रकार और रितु बुंदेला ज़िला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष, श्रीकांत मिश्रा कोषाध्यक्ष, परसराम कश्यप क्रीड़ा सचिव और भजन जांगड़े ने ग्रंथालय सचिव के पद पर परचम लहराया है। इस बार 56 अधिवक्ता प्रत्याशी विभिन्न पदों के लिए चुनावी मैदान पर उतरे थे।
शुक्रवार रायपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव समेत 11 पदों के पदाधिकारियों को चुनने शुक्रवार सुबह 10 बजे से ही कोर्ट परिसर में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। मतदान करने अधिवक्ताओं में भारी उत्साह था। मतदान के दौरान जिला अधिवक्ता संघ में कुल 2,368 पंजीकृत अधिवक्ता मतदाताओं में से 2,002 अधिवक्ताओं ने वोट डाला था। जिसका परिणाम शनिवार देररात घोषित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा