बलौदाबाजार : हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, दो की मौत
बलौदाबाजार, 27 नवंबर (हि.स.)। जिले के ग्राम सेमरिया में सड़क हादसे में हाइवा ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। हादसा विधानसभा थाना क्षेत्र में हुआ है। पावनी निवासी बंटी और लक्ष्मण के रूप में दोनों की पहचान हुई है।
जानकारी के अनुसार रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर दो मोटरसाइकिल सवार युवक सोमवार सुबह 10 बजे रायपुर से पावनी (बलौदाबाजार) अपने गांव की ओर जा रहे थे। वहीं हाइवा बलौदाबाजार से रायपुर की ओर जा रही थी, तभी हाइवा ने दोनों को रौंद दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना कि करीब 8 हाइवा कतार में शो रूम के लिए जा रही थी, उसी में एक हाइवा से मोटरसाइकिल सवार युवकों की भिडंत हो गई। इससे दोनों युवक बीच सड़क पर गिर गए। वहीं मोटरसाइकिल दूर तक घसीटते हुए सामने से आ रही एक कार से टकरा गई।
इस संबध में थाना प्रभारी दीपक पासवान का कहना है कि पुलिस को हादसे की जानकारी मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर तत्काल युवकों को अस्पताल भिजवाया गया। इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया है। मृतक बंटी और लक्ष्मण पावनी के रहने वाले थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल