खड़ी ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार मेटाडोर, चालक व परिचालक घायल

 
खड़ी ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार मेटाडोर, चालक व परिचालक घायल


खड़ी ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार मेटाडोर, चालक व परिचालक घायल


धमतरी, 6 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक ट्रक में तेज रफ्तार मेटाडोर अनियंत्रित होकर जा घुसी। हादसा इतना भयानक थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। मेटाडोर के चालक व परिचालक घायल हुए है। घटना भयानक होने के बाद भी पेट्रोल पंप सुरक्षित रहा, इससे बड़ी हादसा टल गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

पुरूर थाना से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे में निर्मल फ्यूल्स है। यहां पर भूंसा ट्रक खाली होने के बाद खड़ी थी। इस दौरान रविवार की सुबह करीब 11 बजे धमतरी की ओर से तिल्दा-नेवरा के चैतन्य साल्वेंट प्लांट से गंगा राइस ब्रांड तेल भरकर मेटाडोर तेज रफ्तार से जगदलपुर की ओर जा रही थी, तभी पेट्रोल पंप के पास मेटाडोर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी। टक्कर भयानक होने से खड़ी ट्रक के ऊपर मेटाडेार चढ़ गई और आगे बिजली पोल को तोड़ते हुए ट्रांसफार्मर में घुस गई। इससे तत्काल करंट सप्लाई बंद हो गया, नहीं तो ट्रांसफार्मर ब्लास्ट होता तो भयानक हादसा होने की आशंका थी। पेट्रोल पंप भी चपेट में आ सकता था, इसके साथ ही ब्लास्ट से आसपास गुजर रहे लोग भी चपेट में आ सकते थे, लेकिन ब्लास्ट नहीं होने से बड़ी हादसा टल गई और सभी वर्ग सुरक्षित रहे। हालांकि इस दुर्घटना में मेटाडोर चालक व परिचालक को चोटें आई है, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती किया गया है, जहां उपचार जारी है।

ट्रक के संचालक का कहना है कि, उनकी ट्रक यहां पर खड़ी हुई थी, तभी तेल से भरी हुई मेटाडोर को किसी वाहन ने कट मार दिया। इस दौरान नशे में धुत मेटाडोर के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और सीधे उनके ट्रक से आकर घुस गई। इस संबंध में पुरूर थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि, मेटाडोर के चालक ने पेट्रोल पंप के पास खड़ी ट्रक को जबरदस्त ठोकर मार दी। हादसा में मेटाडोर में सवार राजकुमार बंजारे 37 वर्ष ग्राम परसवानी और ललित ध्रुव 22 वर्ष ग्राम सर्व को चोटें आई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपित चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा