हाईकोर्ट में 7 एजी, 7 डिप्टी एजी, 16 सरकारी अधिवक्ता ,12 डिप्टी गवर्नमेंट एडवोकट के साथ 22 पैनल लायर्स की नियुक्ति

 


रायपुर, 16 जनवरी (हि.स.)।राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में एडवोकेट जनरल के बाद अब एडिशनल एडवोकेट जनरल, डिप्टी एडवोकेट जनरल, गवर्नमेंट एडवोकेट, उप शासकीय अधिवक्ता और पैनल वकीलों की नियुक्ति की है।

विधि विधायी विभाग से मंगलवार को जारी आदेश में 7 एजी, 7 डिप्टी एजी, 16 सरकारी अधिवक्ता ,12 डिप्टी गवर्नमेंट एडवोकट के साथ 22 पैनल लायर्स की नियुक्ति की है।

छत्तीसगढ़ शासन के विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा सूची में बतौर अतिरिक्त महाधिवक्ता वाय एस ठाकुर, रणवीर सिंह मरहास, आशीष शुक्ला, राजकुमार गुप्ता, बीडी गुरु, विवेक शर्मा, सुनील काले को नियुक्त किया गया है।इसी तरह उपमहाधिवक्ता के तौर पर प्रवीण दास, यूकेएस चंदेल, विनय पांडेय, शशांक ठाकुर, नीरज शर्मा, सौरभ पाण्डेय नियुक्त किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा