रायपुर : जेल में बंद सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर सुनवाई 12 को

 


रायपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। सेंट्रल जेल में बंद निलंबित उप सचिव सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर गुरुवार को होने वाली बहस टल गई है। अब जमानत याचिका पर 12 अप्रैल को सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत याचिका खारिज करने के बाद पहली बार निचली कोर्ट में जमानत याचिका लगी है। वहीं महादेव ऐप घोटाला मामले में जेल में बंद निलंबित पुलिसकर्मी चंद्रभूषण वर्मा की जमानत याचिका पर दोनों पक्षों की बहस पूरी हो गई है। बहस सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल