कोरबा : स्वास्थ्य शिक्षा आयुक्त ने कोरबा मेडिकल कॉलेज की समीक्षा बैठक की, व्यवस्थाओं के लिया जायजा

 


कोरबा, 13 सितंबर (हि.स.)। स्वास्थ्य शिक्षा आयुक्त किरण कौशल ने आज शुक्रवार काे कोरबा प्रवास पर कोरबा मेडिकल कॉलेज में एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें कॉलेज के तीनों डीन और विभिन्न विभागों के प्रमुखों ने भाग लिया। बैठक में कॉलेज की प्रगति की समीक्षा की गई और गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए चर्चा की गई।

आयुक्त किरण कौशल ने कहा कि हमने कॉलेज में गुणवत्ता को सुधारने और बच्चों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अस्पताल और कॉलेज परिसर में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

आयुक्त ने कहा कि एसेंशियल इक्विपमेंट की व्यवस्था प्रायोरिटी के हिसाब से की जाएगी ताकि मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य कॉलेज को बेहतर बनाना है और मरीजों को उच्चस्तरीय सुविधा प्रदान करना है।

बैठक में कॉलेज के प्रमुखों ने अपने विचार साझा किए और आयुक्त ने उनकी बातों पर अमल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हम कॉलेज को और बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे और मरीजों की सेवा में कोई कमी नहीं रखेंगे।

इस अवसर पर आयुक्त ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें जिले में डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए काम कर रही हैं और लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखें और डेंगू के लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सा सुविधा प्राप्त करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी