स्वास्थ्य विभाग रायपुर का अनोखा अन्दाज, अपने सील पर लिखाया मतदान जागरुकता संदेश
Mar 27, 2024, 19:35 IST
रायपुर, 27 मार्च (हि.स.)। देश-प्रदेश में अभी लोक सभा चुनाव 2024 की तारीख़ों की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू है। आम नागरिक से लेकर अलग अलग संस्थाएं मतदाता जागरुकता के लिए अपनी भूमिका निभा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान संपादित होना है, जिसमें तृतीय चरण का मतदान सात मई को होना है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा ने ओ पी डी रसीद पर लगने वाले सील में मतदान के लिए जागरुकता लाने अनोखा पहल किया है। सामुदायिक केंद्र आने वाले हर व्यक्ति के ओपीडी स्लिप में लगने वाले सील में सात मई 2024 को मतदान करें, फिर करें गुड फील का संदेश अंकित करवाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद