एसएमसी हार्ट इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेन्टर'' द्वारा विधायकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
Feb 26, 2024, 18:33 IST
रायपुर, 26 फ़रवरी (हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सोमवार को विधानसभा परिसर में विधायकों के लिए ‘‘एसएमसी हार्ट इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेन्टर’’ द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस शिविर में विधायकों ने डॉ. सतीश सूर्यवंशी एवं उनके सहयोगियों से अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, श्याम बिहारी जायसवाल, सदस्य, एवं विधान सभा सचिव दिनेश शर्मा भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल