बदलने लगी है पूंजीपथरा थाने की तस्वीर, आक्सीजोन में तब्दील हो रहा परिसर

 


रायगढ़, 19 सितंबर (हि.स.)।रायगढ़ जिले का पूंजीपथरा थाना अब जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी राकेश मिश्रा की मेहनत से जल्द संवरने वाला है। जहां की सुंदरता आने वाले दिनों में देखते ही बनेगी। बीते दिनों यहां मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के द्वारा पौधरोपण करके इसकी शुरूआत भी की जा चुकी है। इस थाने में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, जिले के प्रभारी तथा आदिमजाति कल्याण विभाग मंत्री रामविचार नेताम के साथ प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी और जिले के सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य नेताओं की उपस्थिति में बड़े पैमाने पर एक पेड मां के नाम से पीपल के पौधे रोपे गए।

इसकी शुरूआत होनें पर अब प्रदेश का सबसे बडा थाना पूंजीपथरा नये स्वरूप लेने जा रहा है। जल्द ही यहां एक उपवन बनने जा रहा है जिससे क्षेत्र के उद्योगों से निकलने वाले प्रदूषण से न केवल मुक्ति मिलेगी बल्कि एक दर्शनीय स्थल के रूप में यह थाना जाना जाएगा। थाना प्रभारी राकेश मिश्रा व उनकी टीम पूरी लगने से इसको संवारने में जुट गई है।

यूं तो पूंजीपथरा थाना चारों तरफ से उद्योगों से घिरा हुआ है। जिसकी वजह से इस क्षेत्र के लोगों के अलावा आसपास के व्यवसायियों के साथ-साथ इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों का काली राख और कंपनी से निकलने वाले प्रदूषणयुक्त धुंए से होकर गुजरना पड़ता है। ऐसी परिस्थिति में पूंजीपथरा थाने का जिम्मा तेज तर्रार राकेश मिश्रा को सौंपे जाने के बाद अब उनके प्रयास से इस थाने के दिन बहुरने वाले है। प्रदूषण की समस्या से जूझ रहे थाने की बदहाल हालत को देखते हुए राकेश मिश्रा ने 13 एकड़ में फैले इस थाना का कायाकल्प करने का बी़ड़ा उठा लिया है और प्रारंभिक चरणो में यहां स्कूली बच्चों ने मातृ छाया उपवन हेतु 800 से अधिक पौधे रोपण किया था। साथ ही साथ इस क्षेत्र में आक्सीजोन बनाने के उद्देश्य से आने वाले दिनों में 600 से अधिक पौधे लगाये जाएंगे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीते 08 सितंबर को थाना परिसर, पूंजीपथरा में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया। मुख्यमंत्री ने एक पेड माँ के सम्मान में पीपल का पौधा रोपते हुए यहां पौधरोपण की शुरूआत की है, आने वाले दिनों में पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा की पहल पर यहां 300 से अधिक पौधे लगाये जाएंगे।एक जानकारी के मुताबिक पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा कोरबा, बालको, दर्री, कुसमुंडा, गरियाबंद सिटी कोतवाली, धमतरी ,सिटी कोतवाली, कुरूद, दंतेवाडा सिटी कोतवाली के अलावा गादीरस थानों में पदस्थ रहकर बहुत ही कम दिनों में अपने बेहतर कार्य के जरिये वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का दिल जीतते आ रहे हैं। कई बार उन्हें उनके बेहतर कार्य के लिये सम्मानित भी किया जा चुका है।

थाना प्रभारी राकेश मिश्रा के नेतृत्व में जहां टीम ने कई बड़ी सफलताएं अर्जित की। साथ ही साथ बालको थाना 2021 में प्रदेश का पहला नशामुक्त थाना बना था, जहां पुलिस जवानों को शपथ भी दिलाई गई थी। साथ ही साथ बालको थाने को नशामुक्त बनाने जुर्माने का भी प्रावधान रखा गया था। थाना को संवारने में भी राकेश मिश्रा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके लिये उन्हें पुरूस्कृत भी किया जा चुका है।राकेश मिश्रा 2008 में जब धमतरी जिले में सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ थे तब उन्हें सर्वश्रेष्ठ थाने का सम्मान भी मिल चुका है। देश के सर्वश्रेष्ठ थानों में केन्द्र गृह मंत्रालय द्वारा धमतरी सिटी कोतवाली थाने का 2008 में चयन हुआ था और सर्वश्रेष्ठ थाना का अवार्ड एवं प्रमाण पत्र मिला था।

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान