अच्छी फसल की कामना को लेकर ऋृषि पंचमी पर  हुआ हवन पूजन

 




धमतरी , 8 सितंबर (हि.स.)। ऋृषि पंचमी पर रविवार आठ सितंबर को हटकेशर खार में समस्त किसान एवं ग्रामवासियों द्वारा हवन-पूजन किया गया। किसान शांतिलाल देवांगन, जगदीश देवांगन ने बताया कि प्रतिवर्षा विधिवत ग्राम खार के सभी देवी देवताओं राव महाराज ,कारिराव ,भैंसा सुर, लिमाही , भाई डोली, धन भाई, भुताही, बजरंगी की पूजा अर्चना की जाती है। इसका निर्वहन करते हुए आज हटकेशर खार में किसानों के द्वारा हवन-पूजन किया गया। किसानों द्वारा अच्छी फसल के साथ ही कीट प्रकोप न हो इसकी कामना की गई। इस अवसर पर ग्राम विनोद पटेल, ईश्वर पटेल, गोवर्धन देवांगन, विष्णु देवांगन, प्रेमलाल साहू, हरक साहू, नीलकंठ साहू, मोहित ध्रुव, जागेश्वर जांगड़े, चंदर गहरवाल, दीपक बंजारे, लल्ला बंजारे, राजू महराज, गुलशन पटेल एवन पटेल, हर्ष बंजारे उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत कुकरेल बांसपारा में की गई पूजा

ग्राम पंचायत कुकरेल बांस पारा में ऋषि पंचमी के पावन अवसर पर गुरुजनों और शिष्यों ने मिलकर अपने गुरु को याद करके जंगल के बीच में भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना करके ऋषि पंचमी मनाया। इस दिन गुरु और शिष्यों ने उपवास रखकर जंगल में जड़ी बूटी ढूंढी। शाम को बाजे-गाजे के साथ अपने गुरु को याद किया। गुरुओं को चीला, लाइ, खीरा, चना, कुंदरू, करेला आदि का भोग अर्पण किया और उपवास तोड़ा। इस अवसर पर मदन पटेल, सुखदेव मंडावी, अक्तु मंडावी, लोकेश नागरची, मोंटू साहू, नोहर राम,अनूप यादव, इंद्रसेन साहू, कैलाश यादव,संतोष साहू,मदन मंडावी,पलक कुंजाम, शेषनारायण यादव, श्री राम, आत्माराम कुंजाम,वरुण मंडावी, गौर निषाद, विश्राम यादव, तुलसी राम कुंजाम, अलख कुंजाम, हिमांशु मंडावी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा