नितिन नबीन भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, रायगढ़ में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
रायगढ़ 20 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन का भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है । भाजपा अध्यक्ष के लिए चुने जाने के बाद उन्होंने अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया है।
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने कल 19 जनवरी को अपना नामांकन दाखिल किया था, जिसके बाद वह निर्विरोध पार्टी के अध्यक्ष चुन लिए गए। उनके पक्ष में कुल 37 प्रस्ताव दाखिल हुए थे। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके प्रस्तावक बने थे।
नितिन नबीन के भाजपा अध्यक्ष चुने जाने के बाद छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में भी आज मंगलवार काे जश्न का माहौल देखा गया । भाजपा कार्यालय में स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर ,ढोल नगाड़े बजाकर और मिठाई बांट कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी का इजहार किया ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान