धमतरी : शुक्रवार से शुरू होगी शासकीय माध्यमिक स्कूलों की अर्धवार्षिक परीक्षा
धमतरी, 1 जनवरी (हि.स.)। जिले के शासकीय माध्यमिक स्कूलों में दो जनवरी से अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू हो रही है। वहीं प्राथमिक स्कूल की परीक्षा छह जनवरी से ली जाएगी। कक्षा पांचवीं एवं आठवीं की अर्धवार्षिक परीक्षा केंद्रीकृत परीक्षा के तर्ज पर ली जाएगी। इसके लिए संबंधित स्कूलों को जिला शिक्षा विभाग द्वारा प्रश्न पत्रों का वितरण किया जा रहा है। यह परीक्षा नौ जनवरी तक चलेगी।
जिले के चारों विकासखंड धमतरी, कुरुद, नगरी एवं मगरलोड अंतर्गत सभी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में दो से नौ जनवरी तक अर्धवार्षिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा 26 दिसंबर को कक्षा पहली से आठवीं तक अर्धवार्षिक परीक्षा को लेकर समय सारणी जारी कर दी गई है। माध्यमिक स्कूल के कक्षा छठवीं से आठवीं तक छह विषयों की परीक्षा दो से नौ जनवरी तक आयोजित होगी। वहीं प्राथमिक स्कूल के कक्षा तीसरी से पांचवीं तक चार विषयों की परीक्षा छह से नौ जनवरी तक आयोजित की जाएगी। प्राथमिक स्कूल की परीक्षा सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक आयोजित होगी। वहीं माध्यमिक स्कूल की परीक्षा सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक ली जाएगी। माध्यमिक स्कूल के कक्षा आठवीं की अर्धवार्षिक परीक्षा दो जनवरी को विज्ञान विषय के साथ शुरू होगी। पांच को गणित, छह को संस्कृत, सात को अंग्रेजी, आठ को सामाजिक विज्ञान एवं नौ जनवरी को हिंदी विषय की परीक्षा होगी। वहीं प्राथमिक स्कूल के कक्षा पांचवीं की अर्धवार्षिक परीक्षा छह जनवरी से हिंदी विषय के साथ शुरू होगी। सात को अंग्रेजी, आठ को गणित एवं नौ जनवरी को पर्यावरण विषय की परीक्षा होगी।धमतरी डीईओ अभय कुमार जायसवाल ने बताया कि दो जनवरी से माध्यमिक एवं छह जनवरी से प्राथमिक स्कूल की अर्ध वार्षिक परीक्षाएं शुरू होगी। संबंधित स्कूलों को प्रश्न पत्र वितरण का कार्य जारी है। कक्षा पांचवीं और आठवीं की अर्धवार्षिक परीक्षा केंद्रीकृत परीक्षा के तर्ज पर ली जा रही हैं। प्रधानपाठकों को निर्धारित समय सारणी के अनुसार परीक्षा लेने निर्देश दिया गया है। 20 दिसंबर को कक्षा नौवीं से 12 वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा संपन्न हो चुकी है। जोन स्तर पर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जा रही है। एक हफ्ते के भीतर परिणाम जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के परीक्षा परिणाम की समीक्षा की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा