कोरबा : पी.एम.ए. वाई. के हितग्राहियों का गृह प्रवेश कार्यक्रम मंगलवार को

 


कोरबा, 16 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का गृह प्रवेश कार्यक्रम मंगलवार 17 सितंबर को आयोजित किया गया है । कोरबा में जिला स्तरीय कार्यक्रम कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के मुख्य आतिथ्य में टीपी नगर स्टेडियम के समीप स्थित राजीव गांधी ऑडिटोरियम में प्रातः 11:00 बजे से आयोजित होगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे। इस अवसर पर संपूर्ण देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के 23071 हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी