जेएसडब्ल्यू की हरित क्रांति, चपले हॉस्पिटल को छायादार पौधों से घेरा

 


रायगढ़, 19 जुलाई (हि.स.)। पर्यावरण में घुलते प्रदूषण और तापमान में लगातार होती बढ़ोत्तरी ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित करना शुरू कर दिया है। इस विषम परिस्थितियों से बाहर निकलने का इकलौता रास्ता सिर्फ और सिर्फ हरित क्रांति ही है। जिसके बलबूते प्रदूषण के खिलाफ जंग को जीता जा सकता है। यही वजह है कि क्षेत्र को प्रदूषण से निजात दिलाने जेएसडब्ल्यू ने ऑपरेशन हरित क्रांति की शुरुआत की है। इसी मद्देनजर कंपनी की टीम ने युद्ध स्तर पर वृक्षारोपण का बीड़ा उठा रखा है। लगातार एक के बाद एक कर आसपास के गांवों में वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी सिलसिले में चपले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जेएसडब्ल्यू के ऑपरेशन हेड अरविंद चौहान, खरसिया बीएमओ अभिषेक पटेल, ईएचएस प्रमुख मंगाराजू मुरलीधर राव और सीनियर मैनेजर महेंद्र घृतलहरे एन्ड टीम ने आज शुक्रवार काे वृहद वृक्षारोपण किया।

स्वास्थ्य केंद्र की नई बिल्डिंग बनने के दौरान सिर्फ इमारतों की ऊंचाई बढ़ाने की कोशिश की गई, लेकिन इस दौरान पौधे लगाने पर कोई जोर नहीं दिया गया। नतीजतन पेड़ की छांव के लिए आने वाले मरीज परेशान होते दिखे। मरीजों की इसी परेशानी को दूर जेएसडब्ल्यू की ईएचएस टीम ने वृक्षारोपण के अपने अगले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चपले को चुना। पौधों के वृक्षों में तब्दील होने के बाद न सिर्फ उपचार के लिए आने वाले मरीजों को गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि शुद्ध ऑक्सीजन की भी प्राप्ति होगी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / रघवीर प्रधान / चन्द्र नारायण शुक्ल