प्रधानमंत्री ऊषा योजनांतर्गत 20 नए विभाग व 33 नए पाठ्यक्रम हेतु 100 करोड़ का मिला अनुदान : किरण देव

 


जगदलपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने बताया कि शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय को प्रधानमंत्री ऊषा योजना के अंतर्गत मल्टी डिसिप्लिनरी विश्वविद्यालय हेतु 100 करोड़ का अनुदान प्राप्त हुआ है। इस हेतु विश्वविद्यालय में नए विषयों के अध्यापन तथा शोध की आवश्यकता होगी जिससे यहां शोध की गुणवत्ता के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस वर्ष के बजट में विश्वविद्यालय को 20 नए विभाग तथा 33 नए पाठ्यक्रम संचालित करने हेतु बजट का प्रावधान किया गया था। पूर्व में यहां 10 विभागों में 14 कोर्स का संचालन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय के विकास को लेकर हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। विश्वविद्यालय के विकास के लिए केंदीय शिक्षा मंत्री से मिल कर उनसे विशेष आग्रह किया गया था।किरण देव ने बताया कि नए सत्र से विश्वविद्यालय में कामर्स, बॉटनी, केमिस्ट्री, जिओलॉजी, गणित, फिजिक्स, स्टेटिस्टिक्स, जूलॉजी, इकोनॉमिक्स, जियोग्राफी, हिन्दी, हिस्ट्री, साइकोलॉजी तथा सोशियोलॉजी इत्यादि विषयों में स्रातक तथा स्रातकोत्तर की पढ़ाई शुरू होगी। इसके साथ ही इस क्षेत्र में रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने की श्रृंखला में लाइब्रेरी साइंस में बी. लिब तथा एम. लिब की भी पढ़ाई प्रारंभ होगी। अब तक इस कोर्स को करने के लिए अंचल के छात्रों को रायपुर या बिलासपुर जाना पड़ता था, लेकिन यहां यह कोर्स आरंभ होने से छात्रों को सुविधा होगी। विधायक देव ने कहा कि हमारी सरकार बस्तर अंचल के शिक्षा में उच्च शिक्षा की की सुगमता तथा गुणवत्ता को लेकर गंभीर है। पूर्व में भी हमारी सरकार ने ही अंचल में बस्तर विश्वविद्यालय की स्थापना की थी तथा वर्तमान में भी हमारी सरकार इस विश्वविद्यालय के उन्नयन को लेकर गंभीर है। इसी कड़ी में सरकार के प्रयास से विश्वविद्यालय शिक्षा के नए नए आयाम गढ़ रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे