राज्यपाल सम्मान से सम्मानित होंगे शिक्षक डॉ. आशीष नायक व ज्योति मगर
धमतरी, 4 सितंबर (हि.स.)। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए धमतरी जिले के दो शिक्षक व्याख्याता डा आशीष नायक व ज्योति मगर का चयन राज्यपाल पुरस्कार के लिए हुआ है। इनके चयन से धमतरी जिला गौरवांवित है। पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर राजधानी रायपुर राजभवन के दरबार हाल में यह कार्यक्रम आयोजित है। इन्हें राज्यपाल रमेन डेका एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव सम्मानित करेंगे।
जरूरतमंद विद्यार्थियों की हर संभव सहायता करते हैं डा आशीष
जिला धमतरी विकासखंड नगरी से शासकीय हाई स्कूल बाजार कुर्रीडीह में पदस्थ गणित के व्याख्याता डा आशीष नायक का चयन राज्यपाल पुरस्कार के लिए हुआ है। इन्होंने अपने विद्यालय में अनेक उल्लेखनीय कार्य किए हैं जैसे विषय व व्यवसाय चयन के लिए कैरियर मार्गदर्शन प्रदान करना, गरीब व जरूरतमंद विद्यार्थियों की हर संभव सहायता करना, विषयों को पढ़ाने में नवाचारों का उपयोग करना आदि। सार्वजनिक व राष्ट्रीय एकीकरण के लिए कार्यक्रम कराएं हैं। विद्यालय की गतिविधियों का संचालन, शाला परिसर में मां सरस्वती की मूर्ति की स्थापना, स्वयं निरंतर अध्यनरत रहना ,प्रशिक्षण कार्यों में सहभागिता, कोरोना काल में लगातार अध्यापन व समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने के अलावा उच्च शिक्षा हेतु विद्यार्थियों को शिक्षा ऋण दिलवाने में मदद किया है। इसके अलावा विद्यार्थियों को रोजगार परक एवं वैकल्पिक अवसरों की जानकारी प्रदान करने में सहयोग किया है। इसके परिणाम स्वरूप भूतपूर्व विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण सहायक हुआ। वर्तमान में वे विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं।
ज्योति मगर ने किया छात्रों को प्रोत्साहित
कुरुद ब्लाक शासकीय उमावि मरौद की शिक्षिका व्याख्याता ज्योति मगर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छात्र-छात्राओं के नेतृत्व के लिए स्टुडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम जापान 2018-19 के लिए राज्य से चयनित व सम्मानित हो चुकी हैं। खेल के क्षेत्र में छात्रों को प्रोत्साहित करने के कारण इन्हें खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में सम्मानित किया गया। इन्हें 19 वीं राज्य स्तरीय विज्ञान, पर्यावरण प्रदर्शन, सुरजपुर 2019 में सकि्रय भागीदारी एवं सम्मान मिला। स्काउट गाइड का नेतृत्व करते हुए उन्होंने अपने कार्यकाल में सात छात्र-छात्राओं को राज्यपाल पुरूस्कार 2014-15 के लिए नामांकित कराया। सन 2022 में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान 2022 में इनका माडल धमतरी जिले की ओर से चयनित हुआ। सन 2018-19 में आनलाईन कक्षाओं के बेहतर संचालन के लिए मुख्यमंत्री द्वारा सामाजिक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कक्षा 12 वीं बोर्ड शत- प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के कारण शाला विकास समिति द्वारा लगातार तीन वर्षों तक ज्योति सम्मानित हुई। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के कारण जिला कार्यालय धमतरी व नगर पंचायत कुरुद ने उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया। इसी तरह से कक्षा 12वीं के बाद ग्रामीण बच्चों के लिए उचित मार्गदर्शन उपलब्ध कराया। शाला में व्यवसायिक शिक्षा के लिए कार्यशाला आयोजित की। उन्होंने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यवसायों में रुचि के लिए सेमीनार, नशा मुक्ति के लिए मार्गदर्शन एवं परामर्श के लिए अभियान संचालित कराया। मतदान रैली, स्वच्छता अभियान रक्तदान अभियान का भी संचालन किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा