राज्यपाल को अधिकारियों-कर्मचारियों ने गुलाल लगाकर दीं शुभकामनाएं
Mar 25, 2024, 13:36 IST
राजभवन में हुआ होली मिलन कार्यक्रम
रायपुर, 25 मार्च (हि.स.)। होली पर्व के अवसर पर राजभवन में सोमवार को होली मिलन कार्यक्रम हुआ। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और राज्य की प्रथम महिला सुप्रभा हरिचंदन को अधिकारियों कर्मचारियों ने गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल और सुप्रभा हरिचंदन ने देश एवं प्रदेश के लोगों को रंगों के त्योहार होली की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार, विधिक सलाहकार राजेश श्रीवास्तव सहित राजभवन के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल/चंद्र प्रकाश