सुकमा आईईडी ब्लाॅस्ट में पुलिस अधिकारी के शहीद होने पर राज्यपाल ने जताया शोक

 


रायपुर, 9 जून (हि.स.)। राज्यपाल रमेन डेका ने आज नक्सलियों द्वारा सुकमा के डोंड्रा के निकट किए गए आईईडी विस्फोट में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरीपुंजे के बलिदान होने की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया।

राज्यपाल ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। राज्यपाल ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल