रायपुर : गुड-गवर्नेंस के लिए मंत्रालय में ई-ऑफिस प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
रायपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार राज्य शासन के कार्यों में सुशासन, पारदर्शिता के लिए मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को ई-ऑफिस का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है।
मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज मंगलवार को प्रथम दिवस मंत्रालय के विभिन्न विभागाें में कार्यरत उप सचिव से लेकर सहायक ग्रेड-3 तक के अधिकारी-कर्मचारियों को ई-ऑफिस का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिवस 7 अगस्त को एडमिंस अधिकारियों का प्रशिक्षण होगा, जिसमें विशेष सचिव, संयुक्त सचिव, अवर सचिव स्तर के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तरह से 8 अगस्त को मंत्रालय के विभिन्न विभागों के सभी भारसाधक सचिवों को ई-ऑफिस का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उल्लेखनी है कि 15 अगस्त से मंत्रालय में ई-ऑफिस का क्रियान्वयन चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल / गायत्री प्रसाद धीवर