लोकसभा चुनाव -गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने छत्तीसगढ़ में दस सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी

 


रायपुर, 26 मार्च (हि.स.)।गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) ने मंगलवार को राज्य की 11 लोकसभा सीट में से कांकेर लोकसभा सीट छोड़कर 10 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है । पार्टी पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम ने आज जानकारी दी है कि सरगुजा (एसटी) सीट से डॉ. एलएस उदय, रायगढ़ (एसटी) से मदन गोंड, जांजगीर-चांपा (अनुसूचित जाति आरक्षित) से मनहरण लाल भारद्वाज, कोरबा से श्याम सिंह मरकाम, बिलासपुर से नंदकिशोर राज, राजनांदगांव से नरेश कुमार मोटघरे, दुर्ग से मनहरण सिंह ठाकुर, रायपुर से लालबहादुर यादव, महासमुंद से मोहम्मद फरीद कुरेशी और बस्तर (एसटी) लोकसभा सीट से टीकम नागवंशी को प्रत्याशी बनाया है ।

मरकाम ने बतया कि जीजीपी ने पिछले साल छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी के साथ मिलकर लड़ा था और राज्य गठन के बाद पहली बार एक सीट पाली तानाखार पर पार्टी को कामयाबी मिली थी। विधानसभा चुनाव में बीएसपी को कोई सीट नहीं मिली थी. दोनों दलों ने लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन की घोषणा नहीं की है। राज्य में बीएसपी ने दो लोकसभा सीट जांजगीर-चांपा और बस्तर के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा