कांकेर : छात्राओं ने मतदान करने किया प्रेरित, दीप जलाकर लिखा पहले करें मतदान

 


कांकेर, 01 नवंबर (हि.स.)। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला चारामा और प्री मैट्रिक बालिका छात्रावास चारामा की छात्राओं ने क्षेत्रवासियों से मतदान को दीपदान की तरह महत्व देने की अपील करते हुए दीप जलाकर 07 नवंबर को शत-प्रतिशत मतदान करने प्रेरित किया। छात्राओं ने दीप जलाकर लिखा कि पहले करें मतदान फिर करें दीपदान। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है। इस दिशा में ही एसडीएम चारामा राकेश गोलछा की अध्यक्षता में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर हर्षलता वर्मा, एबीईओ भावना नरेटी, भानुशंकर नागराज, उत्तम बघेल, सुधा जुर्री, बालाराम जैन, महत्तम आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे