विशालकाय अजगर ने किया सड़क जाम, वन विभाग ने रेस्क्यू कर सुरक्षित छोड़ा जंगल में
कोरबा, 6 नवम्बर (हि. स.) । कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा तहसील के शहीद वीर नारायण चौक बिलासपुर रोड पर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल के पास एक दुकान का निर्माण हो रहा है, जिसके बाउंड्रीवाल के पास सागौन पेड़ के ऊपर की टहनी पर विशालकाय पांच फीट अजगर को लिपटे हुए आमजनो ने देखा। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को सुरक्षित जंगल की ओर छोड़ दिया।
सोमवार आज सुबह काम करने आए मजदूरों ने पेड़ से लिपटे हुए अजगर को देखा तो लोगों में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान सड़क लोगों की भीड़ से घंटो बाधित रहा। पेड़ पर लिपटे अजगर की जानकारी स्थानीय व्यापारी मुकेश गोयल ने सर्पमित्र केशव जायसवाल को दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम के साथ वो मौके पर पहुंचे। घंटो रेस्क्यू के बाद भी अजगर पेड़ की टहनी को नहीं छोड़ रहा था। पेड़ पर चढ़े अजगर को उतारने कई लोग पेड़ पर चढ़ने लगे थे। बड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू के बाद नीचे उतारा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी