रायपुर : 'विकसित भारत जी राम जी' के लिए आज विशेष ग्राम सभाओं का होगा आयोजन

 


रायपुर 26 दिसंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार गारंटी को सुनिश्चित करने के लिए नवीन एवं उन्नत प्रावधानों के साथ विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण का निर्माण किया गया है। जिसे संक्षेप में 'विकसित भारत जी राम जी 2025' भी कहा जा रहा है।

इस नए अधिनियम से विकसित भारत की कल्पना साकार होगी और ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव भी लाएगा। इन्हीं बदलावों के विषय में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए प्रदेश के सभी ग्राम एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय में आज शुक्रवार 26 दिसंबर को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इस ग्राम सभा में गांव के सभी गणमान्य नागरिक शामिल हाेंगे तथा ग्राम सभा से संबंधित सभी गतिविधियों को ग्राम सभा निर्णय मोबाइल एप में अपलोड भी किया जाएगा।

नए अधिनियम से ग्रामीणों को मिलने वाले रोजगार, मजदूरी भुगतान, योजना अंतर्गत होने वाले कार्य, पारदर्शिता सहित ग्रामीणों के अधिकारों के बारे में पूरी जानकारी ग्रामीणों को ग्राम सभा में दी जाएगी। इससे पूर्व 24 दिसम्बर को भी अनुसूचित क्षेत्रों के ग्रामों में राष्ट्रीय पेसा दिवस के अवसर पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया था। अब अनूसूचित क्षेत्रों को छोड़कर शेष ग्राम पंचायतों में आज शुक्रवार काे26 दिसंबर 2025 को 'विकसित भारत - रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण)' के प्रति जनजागरूकता हेतु विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल