गेवरा खदान में डंपर 80 फीट नीचे गिरा, चालक घायल
Oct 3, 2024, 10:45 IST
कोरबा/रायपुर , 3 अक्टूबर (हि.स.)। कोरबा के एसईसीएल गेवरा खदान में देर रात एक हादसा में 240 टन डंपर 80 फीट नीचे खदान में जा गिरा। जिसकी वजह से डंपर में ब्लास्ट होने से खदान में हड़कंप मच गया। सह कर्मियों ने घायल डंपर चालक को कांच तोड़कर बाहर निकाला । उसका उपचार गेवरा स्थित एसईसीएल अस्पताल में चल रहा है।
एसईसीएल कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा देर रात लगभग साढ़े तीन बजे गेवरा खदान के पार्था फेस में हुआ है। घटना में एसईसीएल कर्मी चालक पुष्पराज घायल हो गया, जिसे डंपर का कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। मौके पर मौजूद सहकर्मियों ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए एसईसीएल के एनसीएच अस्पताल गेवरा में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा