सामान्य प्रेक्षक शेट्टीनावर ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
बेमेतरा, 24 अप्रैल (हि.स.)। प्रेक्षक एसबी शेट्टीनावर ने बुधवार को जिले के विभिन्न मतदान बूथों का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने सबसे पहले स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सिंघौरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर उपस्थित संबंधित कर्मचारियों को महिला एवं पुरुष मतदाताओं के साथ ही 80 से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या की जानकारी लेते हुए उनके लिए उचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं शौचालय, शुद्ध पेयजल, बिजली, रैम्प की जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके पश्चात उनके द्वारा कन्या पू.मा.शा.वार्ड क्रं. 16 भैरव बाबा मंदिर बेमेतरा तथा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सिंघौरी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बेमेतरा का निरीक्षण किया एवं साथ ही कहा कि यदि आवश्यकता अनुसार इन मतदान केंद्रों में सुविधाओं की और आवश्यकता होती है तो उसकी भी व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर सीएमओ भूपेंद्र उपाध्याय, तहसीलदार परमानन्द बंजारे सहित संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल