सुकमा : विशाल रंगोली व मानव श्रृंखला बनाकर मतदान हेतु जागरुकता का दिया संदेश
Apr 16, 2024, 15:45 IST
सुकमा, 16 अप्रैल (हि.स.)। जिले में लोकसभा चुनाव अंतर्गत प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे जिलास्तरीय स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय सुकमा के खेल मैदान में आज मंगलवार को जिलास्तरीय वृहद स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरुकता हेतु विशाल रंगोली व मानव श्रृंखला बनाकर शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरुकता का संदेश दिया। उल्लेखनीय है कि नक्सल प्रभावित जिले में शत-प्रतिशत मतदान के प्रयास हेतु इस कार्यक्रम में जिले के समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी स्कूल के बच्चों ने सहभागिता निभाते हुए मतदान हेतु जागरुकता किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे