गंगरेल बांध के खुले पांच गेट, बांध क्षेत्र में लग रही लोगों की भीड़

 


धमतरी, 4 अगस्त (हि.स.)। गंगरेल बांध के गेट खुलने के बाद बांध व गेट क्षेत्र को देखने के लिए सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है। रविवार सुबह से शाम तक गंगरेल मार्ग में आवाजाही बना रही। अचानक भीड़ बढ़ने से गंगरेल मार्ग में ट्रैफिक जाम होता रहा। इस बीच तैनात पुलिस जवानों ने व्यवस्था दुरूस्त की। रूद्री बांध से महानदी में 11 हजार क्यूसेक छोड़ा जा रहा है। यहां भी लोगों की भीड़ लग रही है।

गंगरेल बांध के कैचमेंट क्षेत्र से पानी की अच्छी आवक बनी हुई है, इससे बांध का जलभराव तेजी से बढ़ने लगा है। बांध में पानी की आवक को देखते हुए तीन अगस्त को बांध के तीन गेटों से साढ़े पांच हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। बांध के गेटों से पानी छोड़े जाने की खबर लगते ही चार अगस्त की सुबह से गंगरेल बांध क्षेत्र में धमतरी, दुर्ग, भिलाई, रायपुर, बालोद, कांकेर समेत प्रदेशभर से बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे। बांध में भरे लबालब पानी और पांच गेटों से छोड़े जा रहे पानी काे देखने लोगों की भीड़ लगी रही। गंगरेल बांध के पांच गेटों से जितना पानी छोड़ा जा रहा है, उतना ही पानी रूद्री बांध के गेटों से महानदी में करीब 11 हजार क्यूसेक पानी बहाया जा रहा है। इससे महानदी लबालब भर चुका है और बांध का नजारा काफी आकर्षक हो गया है। रूद्री बांध में बहता हुआ पानी सैलानियों को काफी आकर्षित कर रहा है। बांध के मानववन क्षेत्र, गार्डन क्षेत्र में भी सैलानियों की भीड़ रही। इसके अलावा मां अंगारमोती मंदिर क्षेत्र में दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ रही।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर