कोरबा : पंप हाउस कॉलोनी में बंद घर में फटा गैस सिलेंडर

 








कोरबा, 21 नवम्बर (हि. स.) कोरबा अंचल की पंप हाऊस कालोनी के एक बंद क्वार्टर में अचानक आज मंगलवार की दोपहर को गैस सिलेण्डर फटने की घटना घटित हुई हैं। बताया जा रहा हैं की क्वार्टर में रखे दो गैस सिलेंडर के फटने से जबरदस्त धमाका हुआ, जिससे घर के किचन की दीवार फट गयी। इतना ही नहीं आसपास के क्वार्टर की भी दीवारों में क्रैक आना बताया जा रहा हैं। धमाका सुनकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकल गए। मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने लोगों को नियंत्रित किया। स्थानीय लोगो के द्वारा आग बुझाने के लिए अग्निशमन दल को सूचना दी गई।

जानकारी के अनुसार सूचना पर दमकल की गाड़ियां तो कॉलोनी में आ गयी लेकिन संकरी जगह होने के कारण दमकल घटना स्थल तक नही पहुंच पा रही थी। जिसकी वजह से आग बुझाने के लिए 2 घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। 2 घंटे के बाद आग पर बमुश्किल काबू पाया गया। आगजनी में घर में रखे सामान सहित एक बाइक भी स्वाहा हो गई हैं।

बताया जा रहा है जिस क्वार्टर में आग लगी उसमे लखेश्वर सिंह नामक व्यक्ति सपरिवार निवास करते हैं, जो आज सुबह ही क्वार्टर को बंद कर सपरिवार कहीं बाहर गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी