गंगरेल बांध लबालब, दर्शनीय हुआ नजारा
धमतरी, 9 अगस्त (हि.स.)। इस साल हुई अच्छी वर्षा से गंगरेल बांध लबालब हो गया है। एक जून से आठ अगस्त तक जिले में 700 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो पिछले साल से 36 मिमी औसत वर्षा अधिक है। वर्ष 2023 में इस तिथि तक कुल 644 मिमी औसत वर्षा हुई थी। वहीं गंगरेल बांध में वर्तमान में जलभराव 29 टीएमसी है, जबकि पिछले साल 26 टीएमसी था। इस साल तीन टीएमसी जलभराव अधिक है। लबालब होने से गंगरेल का नजार दर्शनीय हो गया है।
जिले में हुई अनवरत वर्षा का सकारात्मक परिणाम दिखाई दे रहा है। इन दिनों लगातार हल्की-हल्की वर्षा हो रही है। भू अभिलेख शाखा धमतरी से मिली जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक जिले में 700 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो पिछले वर्ष 2023 से 36 मिमी औसत वर्षा अधिक है। आठ अगस्त 2023 तक धमतरी जिले में 644 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई थी। इस साल अभी तक जिले में सबसे अधिक वर्षा बेलरगांव तहसील में 851 मिमी वर्षा हुई है और सबसे कम भखारा तहसील में 542 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
जल संसाधन विभाग धमतरी से शुक्रवार काे मिली जानकारी के अनुसार जिले के प्रमुख गंगरेल बांध में वर्तमान में 29 टीएमसी से अधिक जलभराव है, जबकि पिछले साल 2023 में 26 टीएमसी जलभराव था। इस साल तीन टीएमसी अधिक पानी भरा हुआ है, इससे गंगरेल बांध का नजारा आकर्षक हो चुका है। वहीं मुरूमसिल्ली बांध में साढ़े चार टीएमसी, दुधावा में साढ़े सात टीएमसी और सोंढूर बांध में सवा पांच टीएमसी जलभराव है। जबकि जिले के सभी बांधों में पानी की आवक बनी हुई है। गंगरेल बांध के कैचमेंट क्षेत्र से 3606 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है। अन्य बांधों में भी पानी की आवक बरकरार है, इससे बांधों के जल स्तर में सुधार होने लगा है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल