जांजगीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोप‍ित गिरफ्तार

 


जांजगीर-चांपा, 7 दिसंबर (हि. स.)। चांपा थाना पुलिस और साइबर टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतर-जिला चोर गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। चांपा पुलिस ने आज रविवार को चोरी के मामले में दो चोर और एक खरीददार सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी गया सोना-चांदी और सोना गलाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। मामला चांपा क्षेत्र में हुई बड़ी चोरी से जुड़ा है, जिसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की।

घटना 8 नवंबर 2025 की है, जब आनंद विहार कॉलोनी सिवनी चांपा निवासी धनीराम देवांगन अपने भतीजे के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर रात करीब 10:30 बजे घर लौटे। घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि ताला टूटा हुआ है और आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर गायब हैं। उन्होंने तत्काल थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार के निर्देशन में संयुक्त टीम गठित की गई। चोरी की जांच के दौरान टीम ने घटनास्थल के साथ आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। चोरी गए मोबाइल की तकनीकी जांच साइबर सेल ने की, जिसके आधार पर पुलिस कोरबा जिले में संदिग्धों तक पहुंची। पुलिस ने कोरबा से सत्य प्रकाश महंत (19 वर्ष) और मोहन मिंज (24 वर्ष) को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने शुरू में पुलिस को गुमराह किया, लेकिन बाद में उन्होंने चोरी की वारदात को स्वीकार कर लिया। दोनों ने बताया कि चोरी किए गए जेवर अनिल काले नामक सोनार को दिए थे।

निशानदेही के आधार पर पुलिस ने सोनार अनिल काले (44 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने चोरी के सोने-चांदी को गलाने की बात स्वीकार की। उसके कब्जे से गला हुआ सोना-चांदी और सोना गलाने के उपकरण जब्त किए गए। तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में तीन अन्य आरोप‍ित अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी