जांजगीर: गेमन पुल में पोल व स्ट्रीट लाइट लगाया गया

 


जांजगीर-चांपा, 13 अगस्त (हि . स.)। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देश पर जांजगीर और चांपा को जोड़ने वाले हसदेव नदी पर स्थित गेमन पुल में पोल एवं स्ट्रीट लाइट लगाया गया है। स्ट्रीट लाइट लग जाने से अब रात में इस पुल से गुजरने वाले राहगीरों को सुविधा होगी और वह इस उजाले के सहारे आसानी से पुल से गुजर सकेंगे। गेमन पुल के दोनो ओर स्ट्रीट लाइट लगाई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी / गायत्री प्रसाद धीवर