सिविल अस्पताल नगरी में लगा निःशुल्क दंत प्रत्यारोपण शिविर

 


धमतरी , 15 अक्टूबर (हि.स.)। कलेक्टर नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग धमतरी एवं शासकीय दन्त महाविद्यालय रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में 15 अक्टूबर को सिविल अस्पताल नगरी में निःशुल्क दन्त प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा यूएल कौशिक ने बताया कि राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति वाले क्षेत्रों में मुख स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन पूर्व में किया गया, जिसमें पांच मरीजों का पूर्ण दन्त प्रत्यारोपण एवं 27 मरीजों का आंशिक दन्त प्रत्यारोपण करने के लिए मरीजों का चिन्हांकन किया गया।

शिविर में शासकीय दन्त महाविद्यालय रायपुर से दन्त मोबाइल यूनिट के माध्यम से दन्त चिकित्सा सुविधा प्रदान किया गया। साथ ही अनुभवी डेंटल सर्जन और विशेषज्ञों द्वारा इम्प्लांट प्रक्रिया, उनके फायदों और देखभाल के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में दंत महाविद्यालय रायुपर के डा दीपेश कुमार गुप्ता, डा सिद्धार्थ ठाकुर, डा महेन्द्र कुमार अनंत, डा सोपान सिंह, डा शुभम सेठी, डा शशांक अग्रवाल, डा दीपिका साहू सहित अन्य चिकित्सक और स्वास्थ्य अमला उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा