दंतेवाड़ा : अग्निवीर भर्ती के लिए लक्ष्य संस्था के माध्यम से नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी
दंतेवाड़ा, 14 फरवरी (हि.स.)। अग्निपथ योजना अंतर्गत भारतीय थलसेना में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, ट्रेड्समैन 08वीं, 10वीं पास, तकनीकी पद, महिला सैनिक आदि पदों के लिए आवेदन अब 22 मार्च तक भरे जाएंगे। अग्निवीर भर्ती हेतु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष तक के युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शारीरिक योग्यता एवं आवेदन प्रक्रिया हेतु agnipathvayu.cdac. पर विस्तृत विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है। भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में पूर्ण होगी जिनमें कम्प्युटर आधारित लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, चिकित्सा परीक्षण शामिल है। इस क्रम में दंतेवाड़ा जिले के छात्रों हेतु अग्निवीर भर्ती के लिए लक्ष्य संस्था के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा नि:शुल्क कोचिंग सुविधा प्रदान की जाएगी। भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय दंतेवाड़ा से संपर्क किया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे