कांकेर में चतुर्थ नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर को

 


कांकेर, 5 दिसंबर (हि.स.)। जिले में चतुर्थ नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इसके सफल संचालन व अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिए जिला न्यायालय कांकेर में आज शुक्रवार काे बैठक हुई। इसमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बैठक लेकर पक्षकारों के बीच सौहार्दपूर्ण समझौता कराते हुए प्रकरणों का शीघ्र व सरल समाधान सुनिश्चित करने कहा।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री टामक ने बैठक में उपस्थित बीमा कंपनी व फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधियों एवं अधिवक्ताओं को प्रकरणों का शीघ्र एवं सरल समाधान सुनिश्चित करने की बात कही। बैठक में यह भी अपेक्षा की गई कि सभी संस्थाएं अपने लंबित दावों की प्राथमिकता से समीक्षा कर समझौता योग्य प्रकरणों को चिन्हित करें, ताकि नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निराकरण किया जा सके। इस दौरान बीमा कंपनी व फाइनेंस कंपनी के अधिवक्ता एवं प्रबंधक ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से बैठक में शामिल हुए, जिसमें लोक अदालत में प्रस्तुत होने वाले प्रकरणों की श्रेणियों, राजीनामा योग्य, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों एवं धारा 138 के मामलों की पहचान एवं आवश्यक दस्तावेजों की उपलब्धता पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कांकेर भास्कर मिश्र, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शांति प्रभु जैन सहित न्यायिक अधिकारी, विभिन्न बीमा कंपनियों के प्रबंधक एवं अधिवक्ता उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे