सुकमा : दो महिला नक्सली सहित चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
सुकमा/रायपुर, 8 जुलाई (हि.स.)।सुकमा जिले में सक्रिय दो महिला नक्सली सहित चार नक्सलियों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में एएसपी नक्सल ऑप्स मनीष रात्रे के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। उक्त नक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में डीआरजी एवं जिला बल सुकमा का विशेष प्रयास रहा है।आत्मसमर्पण किया।आत्मसमर्पित नक्सली कई वारदातों में शामिल रहे हैं ।
सुकमा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘नियद नेल्ला नार ’’ योजना से प्रभावित तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सली हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सक्रिय दो महिला नक्सली सहित चार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
आत्मसमर्पित नक्सलियों में नुप्पो भीमा उर्फ हरिश पिता नन्दा (सिंगाराम आरपीसी अन्तर्गत मलिशिया सदस्य) 18 वर्ष, निवासी मोसलमड़गू थाना भेजी जिला सुकमा, पोड़ियाम देवे पिता भीमा (बुर्कलंका आरपीसी अन्तर्गत मलिशिया सदस्य) 25 वर्ष, निवासी बुर्कलंका थाना किस्टाराम जिला सुकमा, पोड़ियाम मासा पिता राजा (बुर्कलंका आरपीसी अन्तर्गत मलिशिया सदस्य) उम्र 37 वर्ष, निवासी बुर्कलंका थाना किस्टाराम जिला सुकमा तथा माड़वी पायके पिता हांदा उम्र 23 वर्ष (बुर्कलंका आरपीसी अन्तर्गत मलिशिया सदस्य) 23 वर्ष ,निवासी पिनाचन्दा थाना पामेड़ जिला बीजापुर शामिल हैं। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदान की जाएगी ।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा / चन्द्र नारायण शुक्ल