लोकसभा चुनाव : चार पीढ़ियों ने एक साथ किया मतदान
Apr 26, 2024, 17:54 IST
कवर्धा/रायपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजनांदगांव लोकसभा सीट अंतर्गत कवर्धा जिले के रामनगर निवासी, शर्मा परिवार जिसकी एक नहीं, दो नहीं, बल्कि चार पीढ़ियों ने लोकतंत्र की इस महापर्व को उत्सव के साथ मनाया। घर के सबसे बुजुर्ग 85 वर्षीय नरोत्तम रामशर्मा ने अपने परिवार को शुक्रवार को मतदान केंद्र तक पहुंचकर वोट डालने के लिए प्रेरित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद