जुआ खेल रहे चार गिरफ्तार, कोतरारोड़ पुलिस ने भेजा जेल

 


रायगढ़, 2 अगस्त (हि.स.)।स्टाइगर गोटी से दांव लगा जुआ खेलने के मामले में पुलिस ने घेराबंदी कर चार लोगों को पकड़कर पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक आज शुक्रवार की सुबह थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली कि गोरखा जिंदल पार्किंग के पास कुछ लड़के स्टाइगर गोटी से रुपयों -पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं । सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा कार्रवाई के लिए स्टाफ को निर्देशित किया गया ।थाना कोतरारोड पुलिस ने पेट्रोलिंग के साथ मिलकर पार्टी के साथ मिलकर स्टाइगर गोटी से जुआ खिला रहे और खेल रहे चार व्यक्तियों को पकड़ा ।

पुलिस ने आरोपितों शीतल सिंह ठाकुर पिता दिलीप सिंह ठाकुर उम्र 35 साल, निवासी सारंगढ़ बस स्टैंड बजरंगपारा थाना जूटमिल, विकास भारती पिता पूरनलाल भारती उम्र 37 साल निवासी मिट्ठुमुडा थाना जूटमिल,दिग्विजय सिंह पिता स्वर्गीय दिलीप सिंह राजपूत उम्र 25 साल निवासी कैदीमुडा थाना जूटमिल तथा दीपक सोनवानी पिता स्वर्गीय चौतू सोनवानी उम्र 27 साल मौधापारा थाना जूटमिल के कब्जे से 03 स्टाइगर गोटी, जुमला रकम करीब 1000 रुपये की जप्ती की गई है । जुआरियों पर थाना कोतरारोड़ में अपराध क्रमांक 263/2024 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2023 की धारा 6 के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है । जुआ रेड कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक हेम सागर पटेल, प्रधान आरक्षक करूणेश राय, संदीप कौशिक और संजय केरकेट्टा शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान / केशव केदारनाथ शर्मा