ग्रामीण को रुपये निकालने पर अनिवार्य पावती देने कहा पूर्व विधायक ने
जगदलपुर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के लोहण्डीगुड़ा भारतीय जनता पार्टी चित्रकोट के पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप ने ग्राहक सेवा केंद्र से ग्रामवासियों की शिकायतें मिलने पर विकास खंड के सभी ग्राहक सेवा केंद्रों में ग्रामीणों को पैसे के लेन-देन पर पावती देने को कहा गया है। इससे ग्रामवासियों द्वारा कितने रुपये निकाले गये हैं, इसकी जानकारी का बाद में भी मिलान किया जा सकेगा।
पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप ने कहा कि भाजपा की सरकार ने सभी ग्रामीणों के लिए कई योजनाओं बनाई है।छत्तीसगढ़ में सभी महिलाओं को महतारी योजना एक हजार रुपये मिलता है।किसान निधि भी ग्रामवासी क्षेत्र के ग्राहक सेवा केन्द्रो से निकालते हैं। जिनको बैंक के माध्यम से सीधा लाभ सभी ग्रामीणों को बराबर मिले।रुपये निकालने पर पावती रसीद दिया जाये। ग्रामीण से पैसा ठगी करने पर ग्राहक सेवा केन्द्रों तत्काल बंद किया जाएगा। इस दौरान लोहण्डीगुड़ा मंडल अध्यक्ष नरसिंह ठाकुर,कृष्ण ठाकुर,भरत कश्यप, बलीराम बघेल,पीलू राम,सुदरू सेठिया,रायधर मौर्य, उमेंद्र ठाकुर आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे