बीजापुर : राज्य युवा आयोग के पूर्व सदस्य ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
Jan 1, 2024, 17:16 IST
बीजापुर, 01 जनवरी (हि.स.)। राज्य युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह ने सोमवार को पुलिस पर परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। अजय सिंह ने टीआई भैरमगढ़ के विरुद्ध नशे की हालत में परिवार के साथ दुर्व्यवहार-मारपीट का गम्भीर आरोप लगाते हुए शिकायत के बाद भी उनकी एफआईआर नहीं लिखे जाने का आरोप भी लगाया है।
अजय सिंह ने बताया कि मैंने अपने पूरे परिवार के साथ भैरमगढ़ थाने पहुंचकर आवेदन दिया है, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आज शाम 05 बजे तज एफआईआर नहीं लिखी जाती है, तो वे सपरिवार जीवन त्याग करेंगे, इस कदम के लिए बीजापुर एसपी होंगे जिम्मेदार होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे