कोरबा : नगर निगम के पूर्व उपायुक्त आर पी तिवारी का निधन
Nov 4, 2025, 17:32 IST
कोरबा, 4 अक्टूबर (हि.स.)। नगर निगम कोरबा के पूर्व उपायुक्त आर पी तिवारी का आज मंंगलवार को निधन हो गया । उनकी अंतिम यात्रा 5 नवम्बर बुधवार को प्रातः 11 बजे सुभाष चौक निहारिका से पोडिबहार मुक्तिधाम के लिये निकलेगी,जहाँ उनका अंतिम संस्कार सम्पन्न होगा।
2008 में उपायुक्त नगरपालिक निगम कोरबा की सेवा से निवृत हुए। इस मध्य उनकी संक्षिप्त पदस्थापना उपायुक्त नगरपालिक निगम सिंगरौली व पी ओ डूडा में भी अपनी सेवाएं दी। कोरबा के विकास की यात्रा में उनका योगदान अविश्मरणीय रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी