वनांचल में हाथियों की धमक, धान फसल को पहुंचा रहे नुकसान

 




धमतरी, 31 अगस्त (हि.स.)।वनांचल में हाथियों की धमक से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। खरीफ की तैयार हो रही फसल को नुकसान से आहत किसानों ने वन विभाग से शीघ्र नुकसान आंकलन कर मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है, ताकि नुकसान की भरपाई हो सके। वनांचल में लगातार हाथियों की आवाजाही से क्षेत्र के किसान खासे परेशान हैं।

हाथी निगरानी दल के अधिकारी-कर्मचारियों ने बताया कि 31 अगस्त को तीन दंतैल हाथियों ने ग्राम जोगीडीह और भालुचुवा के खेत में जमकर उत्पात मचाया है। दो किसानों के चार एकड़ खेत में लगी धान फसल को रौंदकर व खाकर क्षति पहुंचाया है, इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। जबकि किसानों ने खरीफ सीजन के खेती-किसानी के लिए पूरा खर्च कर चुके हैं। धान फसल तैयार होकर पखवाड़ेभर में बालिया निकलने वाली थी, ऐसे समय में नुकसान होने से किसान काफी चिंतिंत है।

वर्तमान में तीन दंतैल हाथी वन कक्ष क्रमांक-42 और 43 में विचरण कर रहे हैं। इन हाथियों ने ग्राम भालुचुवा के किसान सुखीतराम गोंड के दो एकड़ में लगी धान फसल को नुकसान पहुंचाया है। इसी तरह ग्राम जोगीडीह के किसान गैंदलाल गोड़ के दो एकड़ में लगी धान फसल को रौंदकर तबाह कर दिया है। दोनों किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इसी तरह एक अन्य हाथी भी घूम रहा है, यह भी किसानों के धान फसल को रौंदकर नुकसान पहुंचा रहा है। वन विभाग की टीम दंतैल हाथियों के दल पर नजर रखे हुए है। दल प्रमुख डीएस साहू, दल सहायक रोहित तिवारी, गौतम निषाद, संतोष, टारजन निषाद, नरेश ध्रुव, केशव सिन्हा वाहन में सवार होकर हाथी की निगरानी कर रहे हैं।

कर्मचारियों ने बताया कि गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को जंगल जाने से मना किया गया है। साथ ही केरेगांव परिक्षेत्र के ग्राम जोगीडीह, कुर्रीडीह, बागोडार, पीपरछेड़ी, बासीखाई, सिरौदकला, भंवरमरा, साल्हेभाट, भालुचुवा आदि गांवों में हाई अलर्ट किया गया है, क्योंकि तीन दंतैल हाथी कभी भी गांव क्षेत्र पहुंचकर नुकसान पहुंचा सकता है। इधर किसान सरजूराम नेताम, भगवान सिंह, कैलाश मरकाम का कहना है कि यह क्षेत्र असिंचित क्षेत्र है, जहां किसान सिंचाई के लिए सिर्फ मानसून पर निर्भर है। तीन दंतैल हाथियों का आतंक किसानों को भारी पड़ रहा है।

क्षेत्र के किसानों को जंगल जाने से किया जा रहा मना

इसी तरह एमी-थ्री हाथी अपने दल से भटककर उत्तरसिंगपुर के कक्ष क्रमांक-आरएफ-58 में विचरण कर रहा है। अकेले हाथी ने धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है। उत्तर सिंगपुर के ग्राम बोदलबाहरा, सरगी, केंवराडीह, राजपुर, जामली, मोहंदी, पाहंदा, धनबुड़ा, देवगांव, झाझरकेरा, बोरसी, सोनेवारा आदि गांवों में हाईअलर्ट जारी कर ग्रामीणों को जंगल जाने से मना किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा