आदर्श आचार संहिता का करें पालन: डॉ. जी. लक्ष्मीशा
दक्षिण विधानसभा के प्रेक्षक ने राजनीतिक दलों-अभ्यर्थी के प्रतिनिधियों की ली बैठक
रायपुर, 4 नवंबर (हि.स.)। दक्षिण विधानसभा-51 के सामान्य प्रेक्षक डॉ. जी लक्ष्मीशा, द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर पुष्पेन्द्र शर्मा की उपस्थिति में रेडक्रास सभाकक्ष में शनिवार को रायपुर संबंधित राजनीतिक दलों-अभ्यर्थी के प्रतिनिधियों की बैठक ली गई। बैठक में उम्मीदवारों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन से संबंधित समस्त आदेशों एवं आदर्श आचार संहिता का पालन करने कहा गया। साथ ही उम्मीदवारों को अपने कैम्प ऑफिस तथा मोबाइल नम्बर से अवगत कराते हुए, चिन्ता सूची के संबंध में विस्तार से बताया गया। अभ्यर्थियों द्वारा भी अपनी जिज्ञासा प्रस्तुत की गईं, जिनका समाधान आयोग के निर्देशों के अनुरूप किया गया। साथ ही डॉ. लक्ष्मीशा पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी में मतदान कर्मियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण-कार्यशाला में भी सम्मिलित हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल