गीता पाठशाला श्यामतराई में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न
धमतरी, 14 मार्च (हि.स.)। ओम शांति साहू भवन गीता पाठशाला श्यामतराई में 88 त्रिमूर्ति शिव जयंती गुरुवार 14 मार्च को मनाई गई। ध्वजारोहण का कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें ग्राम के सरपंच ग्राम के प्रमुखगण शामिल हुए। कार्यक्रम में बीके सरिता दीदी संचालिका दिव्य धाम धमतरी, सरपंच अस्तला मरकाम, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष टीकाराम साहू, ग्राम पटेल तुकाराम साहू, बालक राम साहू, रिखीराम मरकाम, पुराणिक मरकाम, नरेश हिरवानी, तुलु राम साहू, प्रभु राम साहू, संपत हिरवानी, बाबूराम साहू, हीरा सिंह साहू, रतनू राम साहू, कुंवर सिंह साहू, पुनारद साहू, गुलाल हिरवानी, तारामती साहू, मीना साहू, अहिल्या साहू, पार्वती साहू, इंदु साहू मालती साहू, जानकी साहू, जानू साहू, सोन कुंवर साहू सहित अन्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा