बीजापुर : नक्सलियों द्वारा लगाये गये पांच किलो का आईईडी बरामद

 


बीजापुर, 08 जनवरी (हि.स.)। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंर्तगत चेरपाल-गंगालूर मार्ग पर डीआरजी, बस्तर फाइटर व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली हुई थी। सुरक्षाबलों की सजगता से आज सोमवार दोपहर डी-माईनिंग की कार्रवाई के दौरान चेरपाल से एक किमी आगे मुख्य सड़क से 100 मीटर अंदर पगडंडी मार्ग पर एक पांच किलो वजनी आईईडी जवानों ने बरामद किया। जिसे बीडीएस की टीम द्वारा मौके पर ही निष्क्रिय कर नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे