सोंढूर बांध के खुले पांच गेट

 


धमतरी, 9 अगस्त (हि.स.)। नौ अगस्त को शाम जिले के नगरी ब्लाक में स्थित 6.995 टीएमसी क्षमता वाले सोंढूर बांध के पांच गेट खोलकर पानी तेजी से बहाया जा रहा है। इस बांध में करीब छह टीएमसी जल भराव हो चुका है। जबकि बांध में पानी की आवक बनी हुई है। बांध के गेटों को खोलने के बाद बांध क्षेत्र का नजारा आकर्षक हो चुका है। आसपास के सैलानी गेट खुलने के बाद बांध को देखने के लिए पहुंच रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर