साढ़े पांच हजार किसानों ने कराया रबी दलहन-तिलहन फसल बीमा
धमतरी, 3 जनवरी (हि.स.)। दलहन-तिलहन प्रधानमंत्री फसल बीमा को लेकर इस साल किसानों में दिलचस्पी बढ़ी है। जिलेभर के करीब साढ़े पांच हजार किसानों ने बीमा कराया है, ताकि बेमौसम बारिश व खराब मौसम के चलते यदि फसल खराब होती है, तो भरपाई हो सके। पिछले साल की तुलना में बीमा कराने वाले किसानों की संख्या अधिक है।
इस साल जिले के धमतरी, कुरूद, नगरी, मगरलोड, भखारा, कुकरेल और बेलरगांव क्षेत्र के किसानों ने जल संरक्षण व फसल चक्रीकरण को बढ़ावा देते हुए अपने खेतों में रबी सीजन में दलहन-तिलहन फसल की खेती की है। 30 हजार हेक्टेयर पर दलहन-तिलहन में चना, गेहूं, सरसो, अलसी समेत अन्य फसल लगाए है, जो खेतों में तैयार हो रही है। समय-समय पर बादल वाला मौसम, बेमौसम बारिश समेत अन्य तरह के खराब मौसम के चलते किसानों के रबी दलहन-तिलहन फसल पर खतरा मंडराता रहता है, ऐसे में किसानों के दलहन-तिलहन फसल को सुरक्षित कवर देने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा लागू की गई है, जिसमें इस साल किसानों ने ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है।मालूम हो कि पिछले तीन-चार सालों से रबी सीजन में चना फसल लेने वाले किसानों के लिए बेमौसम बारिश खतरनाक साबित हुआ, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा। बीमा नहीं कराने की वजह से अधिक बारिश व खराब मौसम के चलते नुकसान होने पर इसकी भरपाई नहीं हो पाता था, ऐसे में रबी में दलहन-तिलहन फसल से उम्मीद टूट रहा था, लेकिन अब रबी दलहन-तिलहन फसल बीमा शुरू होने से किसानों का हौसला बढ़ा है और दलहन-तिलहन समेत चना फसल की खेती कर रहे हैं।
उपसंचालक कृषि मोनेश कुमार साहू और पीएम फसल बीमा कंपनी के दुष्यंत कौशिक ने बताया कि पिछले साल जिले के 6994 किसानों ने रबी दलहन-तिलहन पीएम फसल बीमा कराया था, लेकिन इस साल अधिक प्रचार-प्रसार और किसानों को कृषि विभाग द्वारा प्रेरित करने से फसल बीमा कराने वाले किसानों की संख्या में वृद्धि हुई है। एक जनवरी 2024 तक जिले के 5500 से अधिक किसानों ने रबी दलहन-तिहलन फसल बीमा कराया है। इन किसानों के फसल पर करोड़ों रुपये का बीमा कव्हर है। बेमौसम बारिश व फसल खराब होने की स्थिति में इन किसानों को बीमा का लाभ मिलेगा, ताकि फसल खराब होने पर नुकसान की भरपाई हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा