शहर के लालबाग मैदान में लगेगी पटाखा की दुकानें : मीनाक्षी नाग
जगदलपुर, 08 नवंबर(हि.स.)। नगर निगम के राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दीपावली पर्व को लेकर शहर के लालबाग मैदान में पटाखा दुकानें लगेगी। निगम के द्वारा पटाखा दुकान का आवंटन किया जाएगा। इस साल करीब 40 दुकानें यहां पर लगाई जाने की संभावना है। जिसमें से 33 दुकानों का लगना तय हो चुका है। इस वर्ष जिले में करीब 163 व्यापारी ही पटाखा बेच सकेंगे। इसमें 124 व्यापारी पुराने हैं, इसके साथ ही 39 नए व्यापारियों ने लाइसेंस लेने के लिए आवेदन दिया हुआ है। बिना लाइसेंस के कोई भी व्यापारी पटाखे बेचते मिला तो कार्रवाई होगी। साथ ही चाइनीज पटाखों की बिक्री करते पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
निगम के राजस्व अधिकारी मीनाक्षी नाग ने बताया कि इस वर्ष पटाखा दुकान लगाने के लिए 64 व्यापरियों को लाइसेंस दिया गया है। नाग ने बताया कि यहां पर सुरक्षा के पूख्ता इंतजाम किए जाएंगे। विस्फोटक अधिनियम अंतर्गत पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी और साथ में किसी प्रकार की लापरवाही या अनदेखी करने पर संबंधित व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम ने दुकानों का आवंटन करते समय एक दुकान से दूसरे दुकान में तीन मीटर की दूरी रखी रखेगा और कोशिश की जाएगी एक दुकान का साइज 15 बाई 15 गुना रखा जाए। एक दुकानदार को 25 किग्रा तक पटाखा ही रख सकेगा। दिवाली के मौके पर पटाखों की बिक्री केवल लाइसेंस धारी व्यापारी करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे