कोण्डागांव: नक्सलियों ने मोबाइल टॉवर को किया आग के हवाले, बैनर पोस्टर भी टांगे

 








कोण्डागांव 28 मार्च (हि.स.)। जिला मुख्यालय कोण्डागांव से तकरीबन 35 किलोमीटर दूर व थाना बयानार से तीन किलोमीटर के दायरे में बसे ग्राम केजंग में नक्सलियों ने बुधवार रात जमकर उत्पात मचाया और एक निजी कम्पनी के मोबाइल टाॅवर को आग के हवाले कर इलाके में डर का माहौल पैदा कर दिया। नक्सलियों ने आग जनी करने के साथ ही बैनर पोस्टर भी लगाए हैं। जिसमें सूरजकुंड कगार ऑपरेशन को हटाने की मांग की है। वहीं बैनर में ब्राह्मणी हिंदुत्व फासीवादी देश में हिंदू राज्य, निर्माण करने वाली भाजपा, आरएसएस से देश को खतरा का लेख करते हुए पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी भाकपा लेख किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव गुप्ता