जगदलपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के किनारे खड़ी एक ट्रेलर वाहन में लगी आग
Jun 23, 2024, 17:35 IST
जगदलपुर, 23 जून (हि.स.)। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के किनारे खड़ी एक ट्रेलर वाहन में आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार दोपहर को आग निकलता देख ट्रेलर वाहन का चालक मौके से भाग गया। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस टीम के साथ ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बावजूद इसके ट्रेलर वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। ट्रेलर वाहन में आगजनी कैसे हुई इसका कारण अज्ञात है, कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे